Virat Kohli, who scored 183 runs from 3 matches in the T20I series against West Indies, has moved back into the top 10 of the ICC rankings for T20I batsmen. Virat Kohli amassed 183 runs against West Indies in the T20I series. Virat Kohli is the only batsman with averages in excess of 50 in all 3 international formats.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. विराट कोहली ने पांच पायदानों की छलांग लगाई है. और बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वे से 10 नंबर पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान कोहली ने 183 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले. जबकि उनकी बल्लेबाजी औसत 183 की रही. लाजवाब प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली ने अब टी20 रैंकिंग में भी टॉप दस खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है. और ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
#ViratKohli #WestIndies #TeamIndia